इतिहासकार ललित शर्मा को ‘हाड़ौती गौरव सम्मान'

जीराजस्थान न्यूज चैनल समूह द्वारा कोटा में विगत 07 मई, 2017 को प्रथम बार आयोजित ‘हाड़ौती गौरव सम्मान (इतिहास के क्षेत्र में) झालावाड़-निवासी, प्रसिद्ध इतिहासकार ललित शर्मा को प्रदान किया गया।


इस अवसर पर कोटा के होटल मेनाल रजिडेंसी में आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अध्यक्ष राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिड़ला एवं कोटा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने ललित शर्मा को सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत झालावाड़, विशेषकर हाड़ौती अञ्चल के इतिहास, पुरातत्त्व एवं कला, साहित्य के लेखन-संरक्षण में की गई दीर्घ सेवाओं के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं रजत प्रतीक चिह्न तथा हाड़ौती गौरव सम्मान-पत्र भेंटकर सम्मानित किया।



समारोह में हाड़ौती के प्रमुख उद्योगपति, राजनेता, पत्रकार एवं साहित्यकार मौजूद थे। समारोह में संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली 32 अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।