जिलाधिकारी द्वारा 'दी कोर' एवं इंटरनेट यूआरएल का लोकार्पण

यह यूआरएल http://gjesr.com/Issues%20PDF/Archive-2019/July-2019/6.pdf है।


मासिक पत्रिका दी कोर के जनवरी अंक में ग्राम फीना जनपद बिजनौर के स्वतंत्रता सेनानियों के संबंध में 17 पेज का विस्तृत आलेख छापा गया था इसमें फीना के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में शोध पूर्ण सामग्री दी गई थी। सेनानियों के ताम्रपत्र एवं उनके फोटो भी प्रकाशित किए गए थे। ग्राम फीना में 2 अक्टूबर 2019 को मनाए गए ग्राम ग्राम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा जनपद बिजनौर के जिलाधिकारी श्री शशिकांत पांडे (आईएएस) ने इन लेखों को पत्रिका के माध्यम से लोकार्पित किया।


इन लेखों को फीना के निवासी तथा दी कोर के नियमित लेखक तथा वरिष्ठ सह-संपादक इंजीनियर हेमंत कुमार ने लिखा है जो कि उनकी फीना का इतिहास तथा बिजनौर का इतिहास विषयक प्रस्तावित पुस्तकों का हिस्सा हैं। कागज की बचत तथा अधिक से अधिक लोगों तक स्वतंत्रता सेनानियों का विवरण पहुँचाने के लिए उन्होने इस लेख का इंटरनेट लिंक ध्यूआरएल भी बनवाया था। इस इंटरनेट लिंक/यूआरएल को भी जिलाधिकारी श्री शशिकांत पांडे ने इं. हेमंत कुमार के मोबाइल पर टच करके लोकार्पित किया। ग्रामवासियों के पढ़ने की सुविधा के लिए दी कोर की एक प्रति हरिपाल सिंह शास्त्री महाविद्यालय फीना के पुस्तकालय को भेंट की गई। इस अवसर पर अशोक सिंह शास्त्री (प्रबन्धक, महाविद्यालय), सचिनदेव सिंह (संघ प्रभारी नूरपुर ब्लॉक), विनोद चौहान, आकाश राजपूत भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर इं. हेमन्त कुमार ने सभा को संबोधित किया। इं. हेमन्त कुमार ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्मारक बनाने की माँग की हुई थी, जिसके जबाव में माननीय मुख्यमंत्री की ओर से जिलाधिकारी बिजनौर से प्रकरण पर संस्तुती माँगी गयी थी। अपने संबोधन में उन्होने स्मारक के सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय का ध्यानाकर्षण भी किया।