“हिन्दी साहित्य मनीषी' सम्मानोपाधी से अलंकृत हुई इतिहासविद् पुष्पा शर्मा'

श्रीनाथद्वाराजी के साहित्य मण्डल द्वारा आयोजत वार्षिक 'पाटोत्सव' महोत्सव में केकड़ी (अजमेर) की इतिहासविद् श्रीमती पुष्पा शर्मा को 'हिन्दी साहित्य मनीषी' की मानद उपाधी से सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर जाने माने साहित्यकार भागीरथ शर्मा एवं लोककवि रामेश्वर शर्मा ने पुष्पा शर्मा को शाल, ओपरना, कंठहार एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर तथा श्रीनाथजी की स्वर्णिम छवि तथा सम्मानोपाधी पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया। समारोह से देश के 18 राज्यों से आये साहित्य साधकों का भी सम्मान किया गया। ज्ञातव्य कि केकड़ी निवासी श्रीमती पुष्पा शर्मा मूलतः एक इतिहासविद् और साहित्य साधक है तथा अब तक देशभर की अनेक पत्र-पत्रिकाओं और अधिकृत इतिहास जर्नल में उनके लगभग 100 लेख, कविता तथा अजमेर जिले के बघेरा कस्बे के पुरातत्व, शिल्प एवं इतिहास पर मानक ग्रन्थ का प्रकाशन हो चुका है।


वर्तमान में वे अजमेर जिले की अल्पज्ञात पुराकला निधियों पर शोध कार्य में संलग्न है।