"हिन्दी साहित्य मनीषी" सम्मानोपाधी से समलंकृत हुई श्रीमती प्रीति शर्मा'

श्रीनाथद्वाराजी के साहित्य मण्डल द्वारा आयोजत वार्षिक 'पाटोत्सव' महोत्सव में भरतपुर की इतिहासविद् एवं कवियत्री श्रीमती प्रीति शर्मा को 'हिन्दी साहित्य मनीषी' की मानद उपाधी से सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर जाने माने साहित्यकार भागीरथ शर्मा एवं लोककवि रामेश्वर शर्मा ने पुष्पा शर्मा को शाल, ओपरना, कंठहार एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर तथा श्रीनाथजी की स्वर्णिम छवि तथा सम्मानोपाधी पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया। समारोह से देश के 18 राज्यों से आये साहित्य साधकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रीति शर्मा द्वारा रचित एवं सद्यः प्रकाशित 'रोशनी के दीप' काव्य पुस्तक का भव्य लोकार्पण मण्डल भव्य लोकार्पण मण्डल के प्रधानमंत्री श्यामप्रकाश देवपुरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। ज्ञातव्य कि प्रीति शर्मा के अब तक 2 ग्रन्थों तथा 150 आलेखों का स्तरीय प्रकाशन हो चुका है तथा वर्तमान में वे 'हाड़ौती के जैन मन्दिरों की कला और स्थापत्य' पर पी.एच.डी. में शोधरत है।